एक दिसंबर से शुरू होगा शोहदमऊ क्रिकेट टूर्नामेंट
– विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को मिलेगा 15 हजार का नगद इनाम
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शोहदमऊ युवा क्रिकेट के अध्यक्ष हाशिम सिद्दीकी व भारतीय किसान यूनियन के ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष कैसर खान ने संयुक्त रूप से बताया कि ऐरायां ब्लाक के ग्राम शोहदमऊ (मवई) स्थित महोदी स्टेडियम में एक दिसंबर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए टीमें संपर्क कर सकती हैं।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट की इन्ट्री फीस 2100 रूपए निर्धारित की गई है। अम्पायर का फैसला सर्वमान्य होगा। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 31 हजार रूपए व उपविजेता टीम को 15 हजार रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा मैन आफ द सीरीज ट्राफी भी दी जाएगी। प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच पुरूस्कार भी दिया जाएगा। टूर्नामेंट में जिले की सोलह टीमें प्रतिभाग करेंगी। फाइनल मुकाबला पंद्रह दिसंबर को होगा। टूर्नामेंट की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट देखने आने वाले लोगों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। आयोजकों ने कहा कि गैर जनपद से भाग लेने वाली क्रिकेट टीम कमेटी से संपर्क कर सकती हैं।