महिला ने युवक पर दबंगई, गाली- गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया

      महिला ने युवक पर दबंगई, गाली- गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर/ राठ – जनपद के राठ कस्बे में एक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने एक युवक पर दबंगई दिखाते हुए सार्वजनिक स्थान पर विवाद करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसगांव निवासी महिला ने मंगलवार को कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी एक युवक ने कबीर चौराहे पर उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक मारपीट पर आमादा हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
घटना से भयभीत महिला ने तत्काल राठ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच कराई जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *