नकदी व कीमती सामान भी ले गई महिला, सिर्फ गुमशुदगी दर्ज

  प्लंबर की पत्नी को भगा ले गया मामा का लड़का
नकदी व कीमती सामान भी ले गई महिला, सिर्फ गुमशुदगी दर्ज
फोटो परिचय-महिला सुनीता देवी व मामा का लड़का राजू।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। आए दिन रिश्ते तार-तार होने की खबरों ने मानवता पर विपरीत प्रभाव छोड़ना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला शहर क्षेत्र के गड़रियन पुरवा इलाके में स्थित कांशीराम कॉलोनी (नऊवाबाग) निवासी कल्लू पुत्र कामता प्रसाद का प्रकाश में आया है।
कल्लू ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके मामा का लड़का राजू पुत्र स्व. राम आसरे निवासी गुगौली (बांदा) जो कि बासबरेली में कंडेक्टरी करता था और कुछ दिनों से उसके घर में उसके साथ रहने लगा था। विगत 17 अप्रैल को जब वह प्लैमब्रिंग करने गया था, तभी मौक़ा पाकर उसकी पत्नी सुनीता देवी को भगा ले गया है। उसका आरोप है कि राजू और सुनीता घर से नगदी और जेवरात भी ले गए हैं। उसने घटना वाले दिन ही सदर कोतवाली में दरख्वास्त दी किन्तु उसकी एक नहीं सुनी जा रही हैं। उसने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर भी शिकायती पत्र दिया तो सिर्फ़ गुमशुदगी दर्ज़ कर पुलिस ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। शिकायतकर्ता कल्लू ने बताया कि उसकी पत्नी की उम्र लगभग 43 साल है जबकि राजू अधिकतम 23 साल का। कल्लू का यह भी कहना है कि राजू का चला-चलन अच्छा नहीं है, वह सुनीता की हत्या भी कर सकता है। कल्लू ने एक ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन से बकायदा मुकदमा कायम करवाकर दोनों के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की है, वहीं दूसरी ओर दोनों की सूचना देने वाले को पांच हज़ार रुपए का ईनाम भी देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *