दंगल का समापन, करमचंदपुर के पहलवान ने आगरा के पहलवान को चित किया

     चंदरसी दंगल का रोमांचक समापन, करमचंदपुर के पहलवान ने आगरा के पहलवान को चित किया

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन  —  जिले के चंदरसी गांव में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक दंगल का मंगलवार को शानदार और रोमांचक समापन हुआ। दंगल के अंतिम दिन मुख्य मुकाबले में करमचंदपुर के पहलवान ने जबरदस्त ताकत और कौशल का प्रदर्शन करते हुए आगरा के पहलवान को पटकनी देकर कुश्ती जीत ली।
आखिरी मुकाबला देखने के लिए दंगल स्थल पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। जैसे ही करमचंदपुर के पहलवान ने निर्णायक दांव लगाकर आगरा के पहलवान को चित किया, वैसे ही पूरा मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
दो दिनों तक चले इस दंगल में दूर–दराज से आए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि ऐसे दंगल ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने के साथ पारंपरिक खेल संस्कृति को जीवित रखने का काम करते हैं।
दंगल के समापन अवसर पर विजेता पहलवान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने सफल आयोजन के लिए दंगल समिति की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *