चार चोर गिरफ्तार, 43 टेबलेट बरामद
खासमऊ कम्पोजिट विद्यालय की चोरी का खुलासा
फांेटो परिचय-पुलिस गिरफ्त में पकडे गये चोर।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा/फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ कम्पोजिट विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास चोरी के 43 टेबलेट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बीती 28 सितंबर को खासमऊ कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 43 टेबलेट चोरी किया था। इसका मुकदमा एक अक्टूबर को खागा कोतवाली में पुलिस ने प्रधानाध्यापक अतीक अहमद सिद्दीकी निवासी खखरेरू की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के नाम पंजीकृत किया था। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत महिचा मंदिर पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल पाण्डेय अपराधियों की सुरागरसी में लगे थे। बृहस्पतिवार को चौकी इंचार्ज की टीम ने हाईवे से खासमऊ गांव जाने वाली सड़क पर करीब सौ मीटर अंदर खासमऊ निवासी अभय सिंह, अभिषेक, मुकेश उर्फ बम-बम, शिवा उर्फ लल्लू को संदिग्ध अवस्था देखकर रोका। पुलिस पकड़ में आये चारों युवकों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर विद्यालय से चोरी हुए 43 टेबलेट बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।

