उरई मेडिकल कॉलेज स्टाफ क्वार्टरों में एक करोड़ की चोरी, आधा दर्जन से अधिक मकानों को बनाया निशाना
दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन- जिले के उरई मेडिकल कॉलेज परिसर में बीती रात चोरों ने तांडव मचाते हुए स्टाफ क्वार्टरों से लगभग एक करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया। वारदात के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने रात के समय ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर आधा दर्जन से अधिक क्वार्टरों को निशाना बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर दीवार फांदकर क्वार्टरों की गली में दाखिल हुए और सुनियोजित तरीके से एक-एक कर कई सरकारी आवासों के ताले तोड़ दिए। अंदर घुसकर चोरों ने अलमारियाँ तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, नकदी व कीमती सामान पार कर दिया। कई कर्मचारियों ने बताया कि वारदात के दौरान उनके घरों से विवाह में इस्तेमाल होने वाले गहने व वर्षों की जमा-पूंजी भी चोरी हो गई। कुल चोरी की कीमत अनुमानतः करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सुबह ड्यूटी से लौटे स्टाफ ने टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुँची उरई कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
मेडिकल स्टाफ ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि परिसर में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड नहीं हैं और रात के समय गश्त भी नहीं होती, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह चोरी एक योजनाबद्ध गैंग का काम प्रतीत होती है। टीमों को लगाकर क्षेत्र में चेकिंग बढ़ा दी गई है और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया गया है।
वारदात से मेडिकल कॉलेज स्टाफ में दहशत और रोष व्याप्त है, वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है।

