ईंट भट्ठों में पिस रहा नौनिहालों का जीवन
– शिक्षा से भी हो रहे वंचित, नहीं की जाती कार्रवाई
फोटो परिचय- ईंट भट्ठे में मजदूरी करते नौनिहाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर संपर्क मार्ग के बीच दर्जनों ईंट भट्ठों में अधिकतर ईंट बनाने में मजदूरों के परिवार संग नाबालिक छोटे बच्चों का जमकर शोषण किया जा रहा है। जगह-जगह नाबालिक नौनिहाल बच्चों से बाल मजदूरी कराई जाती है। अधिकतर ईंट भट्ठठों में मजदूरी करने वाले परिवारों के साथ रहकर ईंट भट्टों में नौनिहालों का जीवन घुट रहा है। देश के होनहार बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
बाल्यावस्था से ही गरीब मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो काम पर लगा दिए जाते हैं। परिवार के साथ रहकर शिक्षा ग्रहण करने का नौनिहालों को कोई मौका नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर ईट भट्टों में बाल मजदूरी करा भट्ठा संचालकों की वाहवाही और लूटदारी जारी है। सुबह से लेकर शाम तक परिवार के साथ रहकर आधा सैकड़ा नाबालिक बच्चों का बाल मजदूरी में शोषण किया जा रहा है। देश के भविष्य होनहार बच्चे आजादी के अमृत काल में भी शिक्षा से वंचित हैं। इस बाबत मामले में जिला सहायक श्रम आयुक्त ने कहा कि नाबालिक बच्चों से बाल मजदूरी करना दंडनीय अपराध है। बच्चे देश का भविष्य हैं, ईंट भट्ठो में जाकर अभियान चला कार्यवाही की जाएगी।