हार-जीत की बाजी लगाकर खेल रहे थे जुआं, पुलिस के हत्थे चढ़े आठ जुआंड़ी, 161700 रूपए बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े आठ जुआंड़ी, 161700 रूपए बरामद
हार-जीत की बाजी लगाकर खेल रहे थे जुआं
फोटो परिचय- पुलिस टीम के हत्थे चढ़े जुआंड़ी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंटेलीजेंस विंग व शहर पुलिस टीम ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे आठ जुआंड़ियों को दबोच लिया। माल फड़ समेत जामा तलाशी के दौरान 161700 रूपए बरामद किए हैं। सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआं अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार इंटेलीजेंस टीम प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी व आबूनगर चैकी प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार उपाध्याय व बाकरगंज चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के साथ ही अभियुक्तों की तलाश में मामूर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे जुआंड़ियों शीबू उर्फ शाहनवाज पुत्र स्व0 मो0 नासिर निवासी खेलदार इमिलियाबाग, लतीफ अहमद पुत्र स्व0 शफीक अहमद निवासी मोहल्ला महाजरी मुराइनटोला, आसिफ पुत्र अबरार निवासी मसवानी, शिवा दीक्षित पुत्र स्व0 अरूण कुमार दीक्षित निवासी जूली सिंह वाली गली आईटीआई रोड हरिहरगंज, शिवम त्रिपाठी पुत्र महेश प्रसाद त्रिपाठी निवासी गौतमनगर हरिहरगंज, बलराम पुत्र स्व0 ज्ञानचंद निवासी शान्तीनगर ज्वालागंज, कफील अहमद पुत्र स्व0 अजीज अहमद निवासी सैय्यदवाड़ा आबूनगर व महताब पुत्र सोहराब खान निवासी घोसियाना ज्वालागंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मालफड़ 146500 रूपए व जामा तलाशी 15200 रूपए के अलावा 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 532/2024 धारा 12 जुआं अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंटेलीजेंस टीम के कांस्टेबल हरीश कुमार, विवेक कुमार, राम सिंह, विकास कुमार, प्रमोद कुमार के अलावा कांस्टेबल संदीप कुमार व श्वेत सिंह भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *