सैनिक के घर से चोरों ने पार किए लाखों के जेवरात,सूने घर का उठाया फायदा
सैनिक के घर से चोरों ने पार किए लाखों के जेवरात,सूने घर का उठाया फायदा
सैनिक के घर से चोरों ने पार किए लाखों के जेवरात
– सूने घर का उठाया फायदा, पीड़िता ने दी तहरीर
फोटो परिचय- चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के फायर स्टेशन शांतीनगर के समीप स्थित सैनिक के सूने घर से चोरों ने लाखों के जेवरात ताला तोड़कर पार कर दिए। जब गृहस्वामिनी घर लौटी तो बिखरा सामान देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के फायर स्टेशन शांतीनगर के समीप रहने वाले वीरेन्द्र कुमार सीआईएसएफ आसाम में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी कल्पना रानी बीस जुलाई को अपनी बेटी के साथ भाई से मिलने के लिए घर में ताला डालकर लखनऊ चली गई थीं। सूने घर का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखी आलमारी के लाकर तोड़कर लाखों के जेवरात पार कर दिए। जब कल्पना रानी लखनऊ से वापस घर लौटीं तो टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की। पीड़िता ने चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।