निशान वेलफेयर सोसाइटी के प्रशिक्षण में तीस किशोरियों ने लिया हिस्सा

        जेंडर भेदभाव व हिंसा पर किशोरियों को किया जागरूक
निशान वेलफेयर सोसाइटी के प्रशिक्षण में तीस किशोरियों ने लिया हिस्सा
फोटो परिचय- प्रशिक्षण सत्र में भाग लेतीं किशोरियां व सोसाइटी की महिलाएं।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। निशान वेलफेयर सोसाइटी ने किशोरियों को जेंडर-आधारित भेदभाव, डिस्क्रिमिनेशन और जेंडर हिंसा के विषय पर एक उपयोगी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। सत्र में लगभग तीस किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्हें जेंडर भेदभाव व हिंसा की गहन जानकारी प्रदान की गई। ट्रेनर आजम अजीज ने इंटरएक्टिव गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों को उनके बीच होने वाले भेदभाव के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक किया।
प्रशिक्षण के दौरान ग्रुप डिस्कशन आयोजित की गई। जिसमें किशोरियों ने स्वयं अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने एक-एक बिंदु पर चर्चा करते हुए बताया कि किशोरियों के साथ किस-किस प्रकार का भेदभाव होता है, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू जिम्मेदारियों या सामाजिक पूर्वाग्रहों के कारण। इन बिंदुओं को चार्ट पर स्पष्ट रूप से अंकित भी किया गया। इसी प्रकार जेंडर हिंसा के विभिन्न रूपों शारीरिक, मानसिक, यौन या आर्थिक के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। किशोरियों ने खुलकर अपनी अपेक्षाओं को रखा और बताया कि आज भी समाज में वे किस प्रकार के भेदभाव और हिंसा का सामना कर रही हैं, जिससे सभी ने गहन विचार-विमर्श किया। आयोजन में निशान वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक प्रमुख रुबीना डीपीसी डूबा, लताशा परवीन, राबिया खातून व सलाहुद्दीन विशेष रूप से उपस्थित रहे। किशोरियों की सक्रिय भागीदारी से यह सत्र अत्यंत सफल रहा, जो न केवल जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि भविष्य में ऐसी हिंसा को रोकने के लिए सशक्तिकरण का माध्यम भी बना। सोसाइटी ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है ताकि किशोरियां आत्मनिर्भर और सुरक्षित बन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *