चोरी के ई-रिक्शा व गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गये शातिर।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। राधानगर थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए चोरी के ई-रिक्शा व गांजा के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राधानगर थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2025 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनारण करते हुए घटना में सम्मिलित विवेक मिश्रा पुत्र स्व० राम अवतार मिश्रा नि0 18/18 सिंधी का भट्ठा पटेलनगर थाना कोतवाली, दीपक पुत्र पितांबर निवासी पतरिया थाना हुसैनगंज व करन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी 50 नंबर पुल के नीचे जयरामनगर थाना राधानगर को चोरी के ई रिक्शा नं0- यूपी-71बीटी/9242 व एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार मुकदमा उपरोक्त में अपराध धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी व मु0अ0सं0-05/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में जयरामनगर चैकी प्रभारी अजित सिंह, कांस्टेबल मंजित कुमार, आकाश पाल, विनोद कुमार शामिल रहे।
चोरी के ई-रिक्शा व गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
