शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से तीन लोग घायल, आरोपी लाईसेंसी असलहे के साथ गिरफ्तार
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन – थाना नदीगांव क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। समारोह में मौजूद शिवम श्रीवास्तव, पुत्र कुंवरबहादुर, उम्र लगभग 27 वर्ष, निवासी मुहल्ला बागवान, देवी रोड, मैनपुरी, ने अपने लाइसेंसी असलहे से हर्ष फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस फायरिंग में वहां मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नदीगांव में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी शिवम श्रीवास्तव को मौके से ही लाइसेंसी असलहे सहित हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

