संगठन मजबूती के लिए आपस में संवाद जरूरी, संघ/एसो0 की कार्यशाला का आयोजन

  पत्रकार की कोई जाति नहीं होती: अजय सिंह
– संगठन मजबूती के लिए आपस में संवाद जरूरी
– जिला पत्रकार संघ/एसो0 की कार्यशाला का आयोजन
फोटो परिचय- जिला पत्रकार संघ/एसो0 की कार्यशाला में भाग लेते अध्यक्ष व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के धाता शिवाय गेस्ट हाउस में जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पत्रकारिता से जुड़ी लेखनी, खबरों को अधिक प्रभावशाली बनाने और पत्रकारिता मिशन के साथ जीविकोपार्जन हेतु व्यवसाय को जोड़ने पर विशेष जोर दिया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि, जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता में मनभेद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज के हित में सोचना चाहिए। पत्रकारों की एकता को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज की समस्याओं को उजागर करने के लिए खबरों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान सिंह ने किया। जबकि कार्यक्रम के संयोजक मुकेश सिंह ने सभी आगंतुक पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खागा तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, सदर तहसील महामंत्री आशीष सिंह चंदेल, रोहित गुप्त, विष्णु सिंह, निरंजन सिंह, देवेश, केबी, राजीव, कलीम, विवेक सिंह, अयूब कोठी सहित दो सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यशाला में पत्रकारिता के मूल्यों को समझने और बेहतर खबरों के माध्यम से समाज की सेवा करने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *