ट्रैक्टर मालकिन व चालक ने किसान के धान बिक्री की रकम हड़प ली,पीड़ित किसान ने लगाई गुहार

ट्रैक्टर मालकिन व चालक ने हड़प ली धान बिक्री की रकम
– पीड़ित किसान ने डीएम-एसपी से लगाई गुहार
फोटो परिचय- पीड़ित किसान।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ट्रैक्टर मालकिन व चालक ने किसान के धान बिक्री की रकम हड़प ली। जब किसान रूपया लेने ट्रैक्टर मालकिन के पास गया तो उनको जान-माल की धमकियां दी। पीड़ित किसान ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर धान बिक्री का 144752 रूपए दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर भादर गांव निवासी किसान विकास कुमार पुत्र लखन लाल ने डीएम व एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 28 अक्टूबर को वह मीरापुर मजरे धनकामई थाना सुल्तानपुर घोष निवासिनी केला के ट्रैक्टर को किराए पर लेकर धान बिक्री के लिए बिंदकी निकला था। जिसे चालक प्रकाश कुमार चला रहा था। रास्ते में उसकी बाइक खराब हो गई। जिस पर उसने ट्रैक्टर को बिंदकी मंडी भेज दिया और अपने सहयोगी गोविंद सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह निवासी बिंदकी को फोन करके कहा कि धान बिकवा दो और धान बिक्री की रकम ट्रैक्टर चालक को दे देना। जिस पर गोविंद ने धान बिकवाया और बिक्री के 144752 रूपए चालक को दे दिये। चालक पैसा लेकर गांव पहुंच गया। जब वह ट्रैक्टर मालकिन केला के पास अपना पैसा लेने गया तो उसने कहा कि कोई पैसा नहीं मिला है। रूपये मिल मालिक से लो। जब उसने अपने सहयोगी से बात की तो उसने बताया कि सारा पैसा ट्रैक्टर चालक के पास है। जिस पर वह पुनः ट्रैक्टर मालकिन के पास पहुंचा जिस पर उसने धमकी दिया कि यहां पैसा लेने आओगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। अब यहां दोबारा नही आना। पीड़ित ने डीएम-एसपी से गुहार लगाई कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर उसका धान बिक्री का रूपया दिलवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *