दुकानों का फर्जी मालिक बनकर प्रताड़ित करने का वारिसानों पर मढ़ा आरोप, जांच की मांग

  जमींदारों के वारिसानों से प्रताड़ित व्यापारी आए कलेक्ट्रेट
– दुकानों का फर्जी मालिक बनकर प्रताड़ित करने का वारिसानों पर मढ़ा आरोप, जांच की मांग
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते जहानाबाद बाजार के व्यापारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। कस्बा कोड़ा जहानाबाद में पुरानी आबादी स्थित बाजार पर स्थापित दुकानों में जमींदारों के वारिसानों द्वारा फर्जी मालिक बनकर दुकानदारों को प्रताड़ित किए जाने पर व्यापारी कलेक्ट्रेट आए और हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई।


व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल ओमर के नेतृत्व में पुरानी आबादी स्थित बाजार के व्यापारी कलेक्ट्रेट आए और जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन में बताया कि जमींदार रहे आद्याशरण सिंह के वारिसान व तथाकथित कारिन्दे जो अपने आपको मैनेजर कहते हैं। संबंधित रमेश चन्द्र तिवारी पुत्र सत्य नारायण तिवारी, प्रतीक निगम पुत्र राजेंद्र निगम एवं भैरो प्रसाद मिश्र निवासीगण जहानाबाद आए दिन बाजार आकर दुकानों से अवैध वसूली का प्रयास करते हैं। बताया कि पूर्व में गुण्डा टैक्स की वसूली आद्याशरण सिंह के वारिसान द्वारा करवाई जा रही थी। जिसका व्यापारियों व व्यवसायिक संगठनों ने विरोध किया। जिस पर रोक लग गई थी। अब दोबारा व्यापारियों को तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर प्रताड़ित करवाने का काम कर रहे हैं। जिससे व्यापारी समाज में आक्रोश है। बताया कि उसी के आधार पर क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक गलत आख्या अभिलेखों के विपरीत लगाकर अधिकारियों को भ्रमित कर रहे हैं। जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। मांग किया कि प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित करके मामले की जांच कराई जाए। जिससे उन्हें न्याय मिल सके। इस मौके पर अशोक गुप्ता, गोविंद बाबू, अशोक ओमर, मो. असलम, अमित राजपूत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *