जाम की समस्या को लेकर डीएम व एसपी से मिले व्यापारी
– पंद्रह दिनों में समस्या का निस्तारण न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
फोटो परिचय- (5) डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े व्यापारी।
फतेहपुर। रेलवे की रैक से निकलने वाले ओवर लोड ट्रकों के चलते हरिहरगंज क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर बुधवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए पंद्रह दिनों में समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि समस्या का निस्तारण न हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे के नेतृत्व में व्यापारी कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां डीएम व एसपी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। बताया कि रेलवे ट्रैक के ओवर लोड ट्रक 24 घंटे नो इंट्री में भी प्रवेश करते हैं। जिसके चलते हरिहरगंज क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न होती है और व्यापारियों का व्यापार भी चौपट हो जाता है। कहा कि किसी भी दिन बड़ी अनहोनी दुर्घटना भी हो सकती है। कई बार आवाज भी उठाई गई लेकिन इस समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि उक्त समस्या से हरिहरगंज के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। कहा कि 15 दिन के अंदर इसका हल नहीं निकाला गया तो व्यापारी हरिहरगंज में प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर व्यापारियों में राजकुमार मिश्रा, गुरमीत सिंह, मो0 अकरम, अरविंद आर्या, ज्ञानेंद्र गुप्ता, चौधरी मोईन राईन, संतोष गुप्ता, अजय गुप्ता, इन्द्रंजीत सिंह, शशांक गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।