यातायात माह : आदर्श व्यापार मंडल ने वितरित किए हेलमेट, की सराहना

      यातायात माह: आदर्श व्यापार मंडल ने वितरित किए हेलमेट
उत्कृष्ट पहल की सभी ने की सराहना
फोटो परिचय-  वाहन चालक को हेलमेट वितरित करते व्यापारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट द्वारा समाज की सुरक्षा और जनहित को केंद्र में रखते हुए एक उत्कृष्ट पहल की गई। यातायात माह के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के नेतृत्व में उन मोटरसाइकिल चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, जो आर्थिक रूप से हेलमेट खरीदने में असमर्थ थे। संगठन का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि कोई भी व्यक्ति संसाधनों की कमी के कारण अपनी सुरक्षा से समझौता न करे।
ट्रैफिक सीओ जगमोहन राय, सीओ सिटी गौरव शर्मा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर लालजी सविता विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका यातायात नियमों का पालन करना है, जिसमें हेलमेट पहनना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आदर्श व्यापार मंडल की इस सामाजिक पहल को अत्यंत सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे प्रयास समाज की सुरक्षा में सीधा योगदान देते हैं। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में वितरक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिनव यादव, जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, उपाध्यक्ष रिंकू सरदार, कोषाध्यक्ष अमित सोनी, देवदत्त निषाद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, राहुल सोनी, अमरेंद्र कुमार, मोहम्मद साद, जसवंत गिहार सहित संगठन के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर लोगों को जागरूक किया कि जीवन अनमोल है और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *