न्यामतपुर सिम्हारा चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत
न्यामतपुर सिम्हारा चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत
न्यामतपुर सिम्हारा चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद जालौन/ कालपी-तहसील क्षेत्र के न्यामतपुर सिम्हारा चौराहे पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ग्राम ओंता निवासी युवक अमीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे वह ट्रक के नीचे दब गया। ट्रक के नीचे दबने से अमीर की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक संख्या UP 92 AT 2508 घटनास्थल पर ही खड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। प्रशासन से स्थानीय लोगों ने चौराहे पर सुरक्षा इंतजाम और स्पीड कंट्रोल के ठोस कदम उठाने की मांग की है।