शहर के ज्वालागंज तिराहे पर हादसे को दावत दे रहा, खुले में रक्खा ट्रांसफार्मर व कट आउट बॉक्स

  शहर के ज्वालागंज तिराहे पर मौत का दावत दे रहा, खुले में रक्खा ट्रांसफार्मर व कट आउट बॉक्स

  आंख बंद करके बैठा विद्युत विभाग

एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर — शहर में विद्युत सप्लाई के लिए जगह जगह लगाए गये ट्रान्सफार्मर और उसके कट आउट बॉक्स की अनदेखी कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। आपको बता दें कि एक गंभीर मामला शहर के ज्वालागंज स्थित तिराहे पर मुख्य सड़क से सटे खुले मैदान चबूतरे में रक्खा विद्युत ट्रांसफार्मर बिना किसी सेफ्टी के मौतों को न्योता दे रहा है। और विद्युत विभाग आंख बंद करके मौन बैठा है। कर्मियों की अनदेखी किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. बताते चलें कि शहर में अनेक स्थानों पर स्थित ट्रांसफार्मर वा कट आउट बॉक्स अक्सर खुले ही नजर आते हैं. इसके अलावा कहीं बॉक्स के नहीं रहने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों ने भी बॉक्स को व्यवस्थित करने की मांग की है. ट्रांसफर्मर के पास ही दुकानें भी संचालित हो रही है. जहां लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है. ट्रांसफार्मर में लगे बॉक्स कहीं-कहीं जमीन को भी छू रही है। शहर के भीड़ वाले इलाके में खुले सर्किट बाक्स से गंभीर घटना की आशंका बनी हुई है। इससे आसपास के लोगों में दहशत है. गौरतलब है कि बाक्स के ऊपर लगाए गए दरवाजों पर न ताले लगाए गए हैं और न ही उसे ठीक तरह से बंद रखने का प्रयास ही किया गया है. कई स्विच बाक्स में दरवाजे ही नहीं हैं.। ऐसी स्थिति ज्वाला गंज के मेन तिराहे पर ट्राफिक यातायात में खुले में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में देखने को मिला। हर समय हादसे का खतरा रहता है. ट्रांसफार्मर के आसपास पशुओं का जमघट रहता है जबकि छोटे और अबोध बच्चों के भी उसके संपर्क में आ जाने का अंदेशा हमेशा बना रहता है. शहर के तिराहे में यातायात 24 घंटे खचाखच भरा रहता है।ऐसे में कभी भी बड़ी-बड़ी घटना हो सकती है।बिजली का सर्किट बाक्स ओपन पड़ा हैं। जो आम बात है. ज्वाला गंज में सड़क से सटे खुला ट्रांसफार्मर व सर्किट बॉक्स तो इतना नीचे हैं कि कोई भी राह चलता व्यक्ति उसे आसानी से छु कर मौत के घाट उतार सकता है। लेकिन विद्युत विभाग आंख बंद करके मौन बैठा है लगता है कोई बड़ी घटना का होने का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *