मवेशियों का इलाज जारी, पालकों को बड़ा नुकसान, तीन पशुओं की मौत
मवेशियों का इलाज जारी, पालकों को बड़ा नुकसान, तीन पशुओं की मौत
संदिग्ध हालात में तीन पशुओं की मौत
– मवेशियों का इलाज जारी, पालकों को बड़ा नुकसान
फोटो परिचय- मृत मवेशियों को दफनाने के लिए गड्ढा खोदते पालिका कर्मी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में पशुपालकों को बड़ा नुकसान हुआ है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अजमेरी पुरवा रेवाड़ी गांव में शनिवार की शाम खेतों से लौटते समय शिवकुमार पासवान की पांच भैंसों की हालत बिगड़ गई। दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन का इलाज चल रहा है। पशुपालक ने बताया कि इस घटना से उन्हें 1.3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ हैं। घटना की सूचना पर गोपालगंज से पशु चिकित्सक डॉ. मिलन और डॉ. अरुण यादव की टीम मौके पर पहुंची। पशुपालक ने बताया कि इस घटना से उन्हें 1.3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। मृत पशुओं का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिससे मौत का सही कारण पता चल सकेगा। दूसरी घटना बिंदकी नगर के मोहल्ला मीरखपुर में हुई। कल्लू की चक्की के पास लगे लोहे के बिजली के खंभे में करंट आने से रमेश राजपूत की एक गाय की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई। नगर पालिका परिषद की टीम ने मृत गाय के शव को हटाया। मौके पर पुलिस के साथ बजरंग दल के हर्षित द्विवेदी, सभासद आनंद सोनकर, महेंद्र साहू और सभासद प्रतिनिधि राजू भी पहुंचे। स्थानीय