महिला महाविद्यालय में हुई तिरंगा राखी प्रतियोगिता,हिस्सा लेतीं छात्राएं

       महिला महाविद्यालय में हुई तिरंगा राखी प्रतियोगिता
– बीएससी की शालिनी प्रथम व बीए की ऋतु रहीं द्वितीय
फोटो परिचय- तिरंगा राखी प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सरकार के चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने राखी के माध्यम से भारत की शान तिरंगा को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर शकुंतला, प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती, प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी और डॉ. चारु मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में बीएससी की शालिनी सोनी प्रथम, बीए की ऋतु मौर्य द्वितीय, एमए की शिवानी वर्मा तृतीय और बीए की अनु ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी की सभी प्राध्यापकों ने भूरी भूरी प्रशंसाएं की। छात्राओं ने राखी के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। संपूर्ण कार्य का संचालन डॉव चंद्र भूषण सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ जिया तसनीम, डॉ अनुष्का छौंकर, डॉ राजकुमार, बृजेश पाल, आनंदनाथ और महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *