तिहरा हत्याकाण्ड पूरे किसान समाज पर हमला: राजेश
– न्याय की लड़ाई तेज करने का राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुआ तिहरा हत्याकाण्ड केवल एक परिवार पर हमला नहीं बल्कि पूरे किसान समाज पर हमला है। इस हत्याकाण्ड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने के लिए लड़ाई तेज की जाएगी। किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष का रास्ता भी अपनाया जाएगा।
यह बात सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि अखरी गांव में किसान परिवार के तीन लोगों की दिन दहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजमी है। उन्होने कहा कि यह हत्याकाण्ड किसी एक परिवार पर नहीं बल्कि पूरे किसान समाज पर हमला है। पुलिस ने पूर्व में ही सख्ती दिखाई होती तो जिले में इतनी बड़ी घटना न होती। पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होने दिन दहाड़े हत्याकाण्ड को अंजाम दे डाला। उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। वह हमेशा इस परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उनका संगठन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। श्री चैहान ने प्रशासन से तेज व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने की भी बात कही। इससे पूर्व बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। इस मौके पर अजय, रंजीत यादव, धर्मेंद्र सिंह, शोनू सिंह, उमेश सिंह, आशू सिंह, सर्वेश यादव, गुलाब भाई यादव सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
तिहरा हत्याकाण्ड पूरे किसान समाज पर हमला: राजेश
