पच्चीस हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में इनामिया अभियुक्त।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खखरेरू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी व वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी।
ओमवीर सिंह उर्फ मेहमान निवासी लोंगपुर जनपद कासगंज डकैती के एक मामले में फरार था। जिस पर 25 हजार का इनाम था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके अपराधिक अन्य पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश ने बताया कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

