संदीप धुरिया अजरा न्यूज़– हमीरपुर के थाना बिवांर के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार दोनों कारों के पुनीत अवस्थी पुत्र अश्वनी अवस्थी निवासी हमीरपुर तथा सत्यम गुप्ता निवासी कानपुर नगर घायल हो गए। दूसरी कार में सवार रविंद्र कुमार पुत्र परशुराम उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम दादरी थाना महोबकंठ जनपद महोबा और मनोज कुमार पुत्र अंबिका प्रसाद उम्र करीब 48 वर्ष निवासी रामादेवी चौराहा थाना चकेरी कानपुर नगर हाल निवासी विकास भवन हमीरपुर घायल हो गए। घायलों को बिवांर पुलिस के द्वार सीएससी छानी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया है।

