दो सैकड़ा लोगों ने करवाई स्वास्थ्य परीक्षण की जांच,उदय फार्मेसी कालेज में लगा हेल्थ कैंप

 उदय फार्मेसी कालेज में लगा हेल्थ कैंप
– दो सैकड़ा लोगों ने करवाई स्वास्थ्य परीक्षण की जांच
फोटो परिचय- हेल्थ कैंप में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के अब्दुल कासिमपुर बाईपास जीटी रोड पर स्थित उदय फार्मेसी कॉलेज में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जांच हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य परीक्षण की जांच करवाई।
शिविर का शुभारंभ करते हुए उदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंधक निदेशक उज्जवल सिंह ने कहा कि उदय ग्रुप आप इंस्टीट्यूशन क्षेत्रीय शिक्षा के अन्य जन कल्याणकारियों को लेकर भी गंभीर है यह सब इसी का परिणाम है। इस अवसर पर उदय फार्मेसी कॉलेज, किरण फार्मेसी कॉलेज गाजीपुर और उज्जवल फार्मेसी कॉलेज खागा के स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं की ओर से भागीदारी निभाई। मेदांता हॉस्पिटल की टीम की ओर से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव सिंह एवं डॉ. तौफीक मैनेजर और डिप्टी मार्केटिंग मैनेजर कौस्तुभ शुक्ला व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। जांचों में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमडी, बीएमआई, आज प्रमुख जांच शामिल रही। कौस्तुभ शुक्ला और उदय फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य समीर कुमार मिश्रा छात्र-छात्राओं के ऐसे कार्यकलापों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में रवि तिवारी, अंकित दीक्षित, पारुल, प्रियेश कुमार, सुधीर साहू, आरती सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सारणी भूमिका का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *