चौथी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता की बनाई रूपरेखा,विभिन्न स्कूलों के दो सौ खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

    चौथी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता की बनाई रूपरेखा

– विभिन्न स्कूलों के दो सौ खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
फोटो परिचय-ताइक्वांडो प्रतियोगिता को लेकर बैठक करते एसोसिएशन के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ फतेहपुर की बैठक में आगामी पच्चीस अगस्त से होने वाली चौथी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता की रूपरेखा तय की गई। बैठक में बताया गया कि विभिन्न स्कूलों के दो सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मेहरोत्रा ने बताया कि कल (आज) सेन्ट जेवियर्स हाईस्कूल आबूनगर में चौथी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल, जयपुरिया स्कूल, मलवां बिंदकी, मदर सुहाग स्कूल, बचपन स्कूल, आरएस एक्सेल, आरजी स्कूल, राज ताइक्वांडो एकेडमी, सागर कान्वेंट स्कूल के 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रातः 8 बजे से प्रतियोगिता का आरम्भ होगा। विजयी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव भारत वर्मा, शिव कुमार, रिचा राजपूत, दिव्यांशु पटेल, अनिकेत मेहरोत्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *