बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के नेतृत्व में “एक राखी बुंदेलखंड के नाम” पहुंच रहा गांव गांव
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के नेतृत्व में “एक राखी बुंदेलखंड के नाम” पहुंच रहा गांव गांव
राखी अधिकार का प्रतीक है – प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के नेतृत्व में “एक राखी बुंदेलखंड के नाम” अभियान पहुंच रहा गांव गांव
प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी ने छात्रों संग प्रधानमंत्री को भेजी राखियाँ, उठाई पृथक राज्य की मांग
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर – 2 अगस्त 2025 बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा संचालित जन-जागरण अभियान “एक राखी बुंदेलखंड के नाम” के 24 वें दिन खागा तहसील के मुबारकपुर गेरिया स्थित डी.पी. इंटर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा इन राखियों में बहनों का भाव है, क्षेत्र की पुकार है और आने वाले भविष्य का स्वर है। बुंदेलखंड की बेटियाँ अब अपने अधिकार के लिए राखी के माध्यम से प्रधानमंत्री से न्याय मांग रही हैं। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ने कहा यह अभियान बच्चों में क्षेत्रीय चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ा रहा है। हम इसका समर्थन करते हैं और इसे जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप तिवारी ने बताया मुबारकपुर गेरिया जैसे गाँवों तक यह अभियान पहुँचना इस बात का प्रमाण है कि पृथक बुंदेलखंड राज्य की माँग अब गाँव-गाँव की आवाज बन चुकी है। छात्राओं ने अपने हाथों से राखियाँ बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजीं और अपील की कि रक्षाबंधन के इस पर्व पर उन्हें पृथक बुंदेलखंड राज्य का उपहार दिया जाए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, स्थानीय नागरिक, अभिभावक और बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।