नववर्ष पर संघ ने सीडीओ व डीपीआरओ को सौंपे पौध

नववर्ष पर संघ ने सीडीओ व डीपीआरओ को सौंपे पौध
फोटो परिचय-  डीपीआरओ को पौधा सौंपते संघ के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नववर्ष पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात कर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाव के क्रम में पौध उपहार स्वरूप भेंट किए। अधिकारियों ने संघ के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की और पर्यावरण को बचाए रखने में सहयोग किए जाने की बात कही।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बाबू लाल, जिला महामंत्री प्रवेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश, संगठन मंत्री सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, राम सजीवन, प्रवीन कुमार, अरविंद कुमार नव वर्ष के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना व जिला पंचायती राज अधिकारी को उपहार स्वरूप पौध सौंपा। आहवान किया गया कि पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में सहभागिता निभाई जाए। अधिकारियों ने संघ के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की और हरसंभव सहयोग आ आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *