निष्कासित आउटसोर्स कर्मियों को पुनः रखे जाने की मांग
– उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने बैठक कर की चर्चा
फोटो परिचय- बैठक करते निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ की बैठक में बिना नोटिस दिए विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मियों को निष्कासित किए जाने पर चर्चा की गई। तत्पश्चात डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर निष्कासित कर्मचारियों को पुनः रखे जाने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि विद्युत विभाग में आउटसोर्स कर्मियों को बिना नोटिस दिए विभाग से हटा दिया गया है। जिससे कर्मियों के परिवारीजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के पश्चात डीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि ऊर्जा मंत्री, प्रबंध निदेशक के आदेशों के बावजूद कम्पनी द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया गया है। इन सभी आदेशों की अवहेलना की जा रही है। समय रहते ऊर्जा मंत्री व प्रबंध निदेशक के आदेश का पालन करवाया जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा इसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन व कंपनी की होगी। इस मौके पर दिलीप अग्निहोत्री, जयचन्द्र, महेन्द्र सिंह, शत्रुघन सिंह, दिनेश कुमार, राजेश यादव, अनिल कुमार, मान सिंह यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अजय सिंह, आदित्य सिंह पटेल भी मौजूद रहे।

