विश्व के टॉप ट्रेंड में रहा यूपी पुलिस का हैशटैग दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा #UPPoliceManthan हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर विश्व स्तर पर टॉप ट्रेंड में रहा।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 27 और 28 दिसंबर को आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन ‘पुलिस मंथन’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा देखने को मिली।
कार्यक्रम से जुड़े फोटो और वीडियो X पर बड़ी संख्या में साझा किए गए, जिसके चलते हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगा।
28 दिसंबर की शाम को #UPPoliceManthan हैशटैग X पर विश्व में नंबर-1 ट्रेंड के रूप में दर्ज किया गया।
यह ट्रेंडिंग उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रशासनिक सुधार, रणनीतिक मंथन और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर बढ़ती डिजिटल सहभागिता और जन-रुचि को दर्शाती है।