विधिवत कार्यकारिणी गठन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर किया विचार-विमर्श

 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में यूपीएस पर हुई चर्चा
– विधिवत कार्यकारिणी गठन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर किया विचार-विमर्श
फोटो परिचय- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा की बैठक मंगलवार को स्काउट भवन सभागार में आहूत की गई। विगत दिनों द्विवार्षिक अधिवेशन एवं जनपदीय कार्यकारिणी के चुनाव में ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। बैठक में भारत सरकार के केन्द्रीय कर्मचारियों को यूपीएस लागू होने के पश्चात फायदा-नुकसान पर चर्चा की गई। अगले कुछ दिनों में विधिवत कार्यकारणी गठन व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।


बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने की। उन्होने केन्द्र सरकार के यूपीएस (यूनीफाइड पेंशन स्कीम) लागू किए जाने पर अवगत कराया कि वर्ष-2005 के बाद प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम समाप्त कर नई पेंशन स्कीम लागू की गई। पॉच वर्ष बाद देखा गया कि नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों के खाते में सरकार द्वारा धनराशि नहीं डाली गई। प्रान्तीय स्तर पर आंदोलन किए गए। जिस पर काफी हदतक सफलता भी प्राप्त हुयी। विगत दिनों राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री के निर्देशन पर वार्ता का दौर प्रारंभ हुआ। कुछ दिनों पश्चात् केन्द्र सरकार द्वारा यूपीएस लागू की गई, जिस पर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा यह निर्णय लिया कि शून्यता से हम कर्मचारी इस स्थिति तक आ गए। कर्मचारियों की मृत्यु होने पर जो पेंशन आई, वह ठीक-ठाक है। डीए हमारा मेन सपना है, तथा शेयर मार्केट में नहीं जायेंगे यह भी हमारा सपना था। हमें जो अभी मिला है, उस पर विचार विमर्श होगा। अभी यूपीएस का गजट आना बाकी है। गजट जारी होने के पश्चात्

प्रान्तीय नेताओं द्वारा परीक्षण किया जाएगा कि इसमें अभी क्या-क्या खामियॉ है। उसके बाद ही प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बैठक का संचालन जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अनुपम अवस्थी ने किया। बैठक में श्याम प्रकाश तिवारी, अरूण कुमार मिश्रा, बाबू लाल, शशि भूषण त्रिपाठी, रामबाबू कुशवाहा, विनीत सिंह एडवोकेट रिजवान डियर समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *