उत्तर प्रदेश दिवस–2026, 24 से 26 जनवरी तक विविध आयोजन

     जनपद जालौन में भव्य रूप से मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस–2026, 24 से 26 जनवरी तक विविध आयोजन
“‘विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत’ थीम पर सांस्कृतिक, साहित्यिक व विकासपरक कार्यक्रम, उत्कृष्ट प्रतिभाओं का होगा सम्मान”

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन —   जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के भव्य आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक एवं विकासपरक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय कलाकारों, कवियों, साहित्यकारों एवं अन्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के सभी कार्यक्रम ‘विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत’ की थीम पर आधारित होंगे, जिससे प्रदेश की प्रगति, नवाचार, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना का प्रभावी प्रदर्शन हो सके। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्तर से प्रदर्शनियां, संगोष्ठियां, वीर रस की कविताओं का पाठ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के विजेता, माटी कला बोर्ड के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमी, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं, चिकित्सक, प्रगतिशील किसान एवं वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही सभी विभागों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि आम जनमानस को योजनाओं की जानकारी मिल सके और अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *