उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद से लगाई हस्तक्षेप की गुहार
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद से लगाई हस्तक्षेप की गुहार
कम छात्र संख्या को आधार बना विद्यालयों को बंद किया जा रहा
– उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद से लगाई हस्तक्षेप की गुहार
फोटो परिचय- सांसद नरेश उत्तम को ज्ञापन सौपते शिक्षक।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़– फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने छात्र संख्या को कम बात कर विद्यालय बंद किए जाने के मामले में सांसद नरेश उत्तम से मुलाकात की। इस कदम को शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की अवमानना करार देते हुए हस्ताक्षेप करने की मांग की। डाक बंगला में सांसद नरेश उत्तम को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संथ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में मुलाकात कर सरकारी व्यवस्था पर नाराजगी जताई गई कहा गया कि कम छात्र संख्या को आधार बनाकर परिषदीय विद्यालयों के चयरिंग/मर्जर किया जा रहा है। जिला सह संयोजक महफूज अहमद द्वारा गतिमान प्रक्रिया को शिक्षा के मूल अधिकार के विपरीत बताया गया। सांसद ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुये प्रक्रिया को अवरुद्ध कराने हेतु आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो में कमल सिंह, अमित वर्मा, अभिषेक कुमार, प्रियंक सिंह, मंगलेश यादव, अंकुश सिंह, मनीष प्रताप सिंह, पुनीत सिंह, गोपाल पाण्डेय, आशुतोष यादव, विनय सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह एवं अखिलेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।