वाराणसी | कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ — वाराणसी में कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस प्रकरण में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों के कनेक्शन मुख्य सरगना शुभम जायसवाल से जुड़े हुए हैं।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क हवाला कारोबार के जरिए संचालित किया जा रहा था। हवाला का पैसा कैश और गोल्ड के माध्यम से इधर-उधर किया जाता था, जिसे बाद में शेल कंपनियों के खातों में जमा कराया जाता था। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें करीब 40 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है।
हवाला कारोबार को छिपाने के लिए कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया जाता था। जांच में 10 रुपये की नोट, नीला-पीला जैसे शब्दों की डिकोडिंग भी जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह का सरगना शुभम जायसवाल फिलहाल दुबई में मौजूद है। उसके और उसके परिवार की करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है