कदौरा में बड़ा भ्रष्टाचार खुलासा
वीडीओ एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
दीपक धुरिया अजरा न्यूज जालौन/कदौरा में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडीओ को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। शिकायतकर्ता की सूचना पर टीम पहले से घात लगाए बैठी थी।
जैसे ही वीडीओ ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, एंटी करप्शन टीम ने तुरंत दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी वीडीओ को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए थाने ले जाया गया है।
एंटी करप्शन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

