सरस्वती संस्कार केन्द्र में मनाया वीर बाल दिवस
फोटो परिचय- (9) वीर बाल दिवस पर साहेबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते बच्चे। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के विनोवा नगर स्थित विद्या भारती के संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्र में बच्चों ने वीरबाल दिवस मनाया। गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्र फतेह सिंह जोरावर सिंह के बलिदान दिवस पर बच्चों ने तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आचार्य रामनारायण ने गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों के जीवन कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बलिदान को याद किया। इस मौके पर लल्लन गिहार, अरविन्द मौर्या व अन्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।