जिला प्रेस क्लब हमीरपुर के चुनाव में वीर धनंजय चौरसिया बने अध्यक्ष

    जिला प्रेस क्लब हमीरपुर के चुनाव में वीर धनंजय चौरसिया बने अध्यक्ष

संदीप धुरिया अजरा न्यूज हमीरपुर – जिला प्रेस क्लब हमीरपुर के वर्ष 2026 के लिए चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए। चुनाव में कुल 88 मत डाले गए, जिनमें से 2 मतपत्रों को चुनाव अधिकारी द्वारा अवैध घोषित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी देवी प्रसाद गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन) के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ हरिमोहन चंसोरिया (संपादक, राठ दर्पण), हरस्वरूप व्यास एवं लक्ष्मी नारायण द्विवेदी (संरक्षक, जिला प्रेस क्लब हमीरपुर) की देखरेख में मतदान एवं मतगणना संपन्न हुई।
चुनाव परिणाम घोषित करते हुए हरस्वरूप व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में वीर धनंजय चौरसिया को 85 मत प्राप्त हुए, जबकि उमाशंकर मिश्रा को मात्र 1 मत मिला। वहीं प्रवीण दीक्षित को कोई भी मत प्राप्त नहीं हुआ। भारी मतों से विजय प्राप्त कर वीर धनंजय चौरसिया को तीसरी बार जिला प्रेस क्लब हमीरपुर का अध्यक्ष घोषित किया गया।


उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें
हरिश्चंद्र राजपूत को 63 मत,
हरिओम धुरिया को 53 मत,
अभिषेक गुप्ता को 4 मत प्राप्त हुए।
चूंकि उपाध्यक्ष पद के लिए दो पद निर्धारित थे, इसलिए हरिश्चंद्र राजपूत एवं हरिओम धुरिया को विजयी घोषित किया गया।
महामंत्री पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मोहित द्विवेदी को 68 मत प्राप्त हुए, जबकि इंद्रप्रकाश वाजपेई को 14 मत मिले। बहुमत के आधार पर मोहित द्विवेदी महामंत्री निर्वाचित हुए।
इसके अतिरिक्त—
वरिष्ठ उपाध्यक्ष : आतिश कश्यप
कोषाध्यक्ष : लवलेश यादव
मंत्री : विनोद त्रिपाठी एवं भूपेंद्र सिंह
संगठन मंत्री : सत्यम सिंह
को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पत्रकार साथियों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीर धनंजय चौरसिया ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रेस क्लब को और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं पत्रकार हितों के लिए संघर्षशील बनाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन में सभी को साथ लेकर निष्पक्ष पत्रकारिता और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *