विहिप व बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन
– देश विरोधी गतिविधियों से सजग व सावधान रहने को किया जागरूक
फोटो परिचय- शस्त्र पूजन में भाग लेते विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आकाश होटल में विशाल शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संयोजन बजरंग दल के जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने किया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य हिंदू समाज के लोग शस्त्र अस्त्र के साथ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जीसी बृजेश शुक्ला ने किया। जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद डॉ विजय शंकर मिश्रा, जिला मंत्री लोकेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, नगर मंत्री शैलेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह चौहान, जिला सहसंयोजक मोनू सोनी, विभाग संयोजक सानू सिंह, अमित भैया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बजरंग दल में अनवरत प्रत्येक दशहरे में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न होता है। देश-विदेश व भारत के प्रत्येक जिले में यह कार्यक्रम संपन्न होता है। इसका मुख्य उद्देश्य अस्त्र-शस्त्र की पूजा कर देश विरोधी गतिविधियों सजग और सावधान रहने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को शास्त्र के रख-रखाव शास्त्र के सम्मान के प्रति जागरूक किया जाना और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाती है।