पीड़ितों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार,फसल को नष्ट करने का आरोप

  बैनामादारों के संरक्षकों पर फसल को नष्ट करने का आरोप
– पीड़ितों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।
फतेहपुर। राधानगर थाना के फुलवामऊ के रहने वाले लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनका का लगभग 40 वर्षों से संपत कुमार व माधुरी पत्नी राम प्रकाश से विवादित भूमि के संबंध में मुकदमा विचाराधीन है। जो उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अंतिम बहस हेतु नियत है। एक दिसंबर को रात में लगभग 12 बजे बैनामादारों के संरक्षकों ने उनकी जोती बोई फसल को जबरन नष्ट कर दिया जबकि संपत कुमार मात्र 16 बीघे के दावेदार थे। इन लोगों ने आरोप लगाया कि उपरोक्त लोगों ने एक सुनियोजित योजना व षड्यंत्र के स्तर पर उनकी संपूर्ण भूमि में बोई हुई फसल गेहूं व लाहा को ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट करके आपराधिक कार्य किया है जबकि इन लोगों का नाम खतौनी में बैनामा के आधार पर आज तक दर्ज नहीं हुआ। इन लोगों ने मामले की संपूर्ण जांच करवा करके दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में विनय अवस्थी, विशम्भर नाथ, रमेश चंद्र, चंद्र प्रकाश, पदमदेव, अवधेश कुमार, रमाकांत, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, शिवकली, अजय कुमार, उर्मिला, रामश्री, राकेश उर्फ मोनू अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *