बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने घटना को दिया अंजाम

      युवक को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या

गूगल से लिया गया चित्र-

बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने घटना को दिया अंजाम
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के मोहनखेड़ा गांव में बकरी चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और भीड़ ने उसे पीट-पीटकर जान से मार डाला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनोज सिंह राजपूत पुत्र स्वर्गीय सरजू सिंह, निवासी ग्राम भदवा, थाना मलवा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनोज बीते चार-पांच दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और शनिवार रात घर की छत से कूदकर बाहर निकल गया था। इसी दौरान वह मोहनखेड़ा गांव पहुंच गया, जहां कुछ लोगों ने उसे बकरी चोरी के शक में पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। मनोज के बड़े भाई विनोद राजपूत ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को बंधन से मुक्त कराकर गंभीर अवस्था में रविवार तड़के सीएचसी बिंदकी ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कई लोगों के खिलाफ मलवां थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश प्रांत के जिला रींवा थाना पनवार गांव उपरवार निवासी नारेन्द्र प्रसाद का पुत्र राहुल द्विवेदी ट्रेन से सफर कर रहा था। बताते हैं कि जब ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन पार कर रही थी इसी बीच गेट में बैठा राहुल अचानक नींच के झोके में ओवर ब्रिज के नीचे गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *