ग्रामीणों ने गांव में सहकारी समिति संचालन करने की उठाई मांग

     ग्रामीणों ने गांव में सहकारी समिति संचालन करने की उठाई मांग
डीएम ने नायब तहसीलदार को जांच करने के दिए निर्देश
फोटो परिचय- तहसील में प्रदर्शन करते ग्रामीण।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। सैकड़ो ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया कि उनके गांव में सहकारी समिति आई है लेकिन कुछ लोग उसे दूसरे गांव में स्थापित कर संचालित करना चाहते हैं जिस पर रोक लगना चाहिए यह सरकारी समिति हमारे गांव में ही भवन निर्माण करा कर स्थापित तथा संचालित होना चाहिए जिसे ग्रामीणों तथा किसानों को कोई परेशानी न हो सके। इस मामले में जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को मामले की जांच करने को कहा।
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव निवासी रामगोपाल सिंह, जनार्दन सिंह, धनवीर सिंह, ध्यान सिंह, विकास सिंह, सियाराम पाल, कालीचरण, राज बहादुर, जय नारायण, मुखिया सिंह, राम प्रकाश साहू, राम अवतार, विष्णु कुमार पटेल, महावीर रैदास सहित सैकडो ग्रामीण शनिवार को बिंदकी तहसील पहुंचे। बिंदकी तहसील में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के पहुंचते ही ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई। बताया कि मंडराव गांव के लिए सहकारी समिति पास हुई है। इस ग्राम पंचायत में 12 मजरे है जिसमें सबसे बड़ा गांव मंडराव है लेकिन क्षेत्र के कुछ लोग सहकारी समिति भवानीपुर गांव ले जाने के लिए प्रयासरत हैं। हम सभी मंडराव गांव निवासियों की मांग है कि सहकारी समिति के लिए गांव में ही पर्याप्त भूमि व भवन की व्यवस्था कराई जाए इसके लिए सभी ग्रामवासी तैयार हैं। मंडराव गांव में ही सहकारी समिति स्थापित व संचालित की जाए। मंडराव गांव निवासी रामगोपाल सिंह ने कहा कि सहकारी समिति हमारे गांव के लिए प्रस्तावित है यहीं पर स्थापित होना चाहिए कहा कि यह समिति 6 किलोमीटर दूर भवानीपुर गांव में बनाए जाने की चर्चा है ऐसा नहीं होना चाहिए ग्रामीणों को भारी दूरी पड़ेगी। गांव के ही जनार्दन सिंह ने कहा कि समिति मंडराव गांव के नाम से रजिस्टर्ड है इसलिए गांव में ही साबित बनना चाहिए समिति में ज्यादातर हमारे गांव के ही सदस्य। गांव के धनवीर सिंह ने कहा कि न्याय पंचायत मंडराव गांव है इसलिए हमारे गांव में ही सहकारी समिति स्थापित तथा संचालित हो। उन्होंने बताया कि दूसरे गांव भवानीपुर में पहले से ही एक समिति संचालित है। ऐसे में दूसरी समिति वाहन बनाने और संचालित करने की क्या जरूरत है। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर हल करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने इस मामले में नायब तहसीलदार रचना यादव को जांच करने के लिए निर्देशित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *