मगरमच्छ मिलने की सूचना पर उमड़े ग्रामीण, रेस्क्यू, पकड़ा मगरमच्छ
मगरमच्छ मिलने की सूचना पर उमड़े ग्रामीण, रेस्क्यू, पकड़ा मगरमच्छ
निचली गंगा नहर में सफल रेस्क्यू, पकड़ा मगरमच्छ
– मगरमच्छ मिलने की सूचना पर उमड़े ग्रामीण
फोटो परिचय- मगरमच्छ का रेस्क्यू करते ग्रामीण व वन विभाग की टीम। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ असोथर, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के निचली गंगा नहर में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने करीब छह फीट लंबे मगरमच्छ को नहर के किनारे धूप सेंकते हुए देखा। अचानक मगरमच्छ के दिखाई देने से आस-पास के गांवों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद भीड़ बढ़कर हजारों में बदल गई।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने नहर किनारे मगरमच्छ को देखा और तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जरौली चौकी इंचार्ज अंकुश यादव मय हमराह फोर्स मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच वन विभाग की टीम भी करीब 8 बजे मौके पर पहुंची। वन विभाग के दारोगा रामराज के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए मगरमच्छ नहर में कूद गया, जिसके बाद उसे पकड़ने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, लगभग 10 बजे वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से रामनगर कौहन घाट यमुना नदी में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय रेस्क्यू टीम की बहादुरी की सराहना की। वन विभाग के दारोगा रामराज की प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि यह मगरमच्छ यमुना नदी से बहकर निचली गंगा नहर में आ गया था। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन लोगों से नहर किनारे जाने से बचने की अपील की गई है।