रात में लाठी डंडे लेकर घूम रहे ग्रामीण,क्षेत्र में चोरों की दहशत

       यमुना कटरी क्षेत्र में चोरों की दहशत
रात में लाठी डंडे लेकर घूम रहे ग्रामीण
फोटो परिचय-  रात में भ्रमण करते ग्रामीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर अफवाह से लोगों में दहशत व भय का माहौल है। कई दिनों से आ रही चोरी की निरन्तर खबरों से ग्रामीण रात को जागने पर मजबूर है। रात होते ही अफवाह फैलने पर चर्चाएं शुरू हो जाती है, ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घरों से निकल कर सैकड़ो की संख्या में चौकसी करते नजर आरहे हैं। इस हलचल से महिलाओं व बच्चों में दहशत है।
यह मामला धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर, खखरेरू के दर्जनों गांवों का है। खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव के जंगल में बने बकरी फार्म में बुधवार की रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब किसान बकरियों की रखवाली के लिए शाम लगभग 8.30 बजे फार्म हाउस पहुचा। तभी किसान की नजर जंगल में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर पड़ी इधर ध्यान न देकर फार्म की ओर बढ़ गया और ताला खोलने लगा। घात लगाए बैठे चोरों ने किसान पर पीछे से हमला कर दिया। किसान का कहना है कि तीन अज्ञात व्यक्ति जो मुंह बांध कर झाड़ियों में छुपे थे। ईंट पत्थर व डंडों से मुझ पर हमला किया और चिल्लाने पर वह फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *