सामुदायिक शौचालयों में तालाबंदी से ग्रामीण परेशान
फोटो परिचय- सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी का दृश्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। विजयीपुर ग्राम पंचायतों में शासन निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता मिशन योजनातर्गत करोड़ों खर्च करने के बाद भी पंचायतों में सुविधाएं नहीं मिल रही। शासन की मनसा थी कि प्रत्येक गांव स्वच्छ साफ सुंदर हो। प्रत्येक पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व देख रेख रख रखाव साफ सफाई के लिए टेक केयर भी लगाए गए। लेकिन अधिकतर पंचायतों के सामुदायिक शौचालयों ताले लटक रहे हैं।
क्षेत्र के तक्कीपुर कठरिया, गढ़ीवा मझगवां, रायपुर भसरौल, अमनी, विजयीपुर, अहमदगंज आदि पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय में अधिकतर तालाबंदी रहती है। जिससे राहगीरों ग्रामीणों को क्रिया आदि में समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अधिकतर पंचायतों के ग्रामीणों ने मीडिया पड़ताल में बताया कि महीनो से सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी रहती है। टेक केयर के कई पंचायतों में भुगतान भी पंचायत निधि से प्राप्त हो रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व्यवस्थाओं से आज भी नहीं मिल पा रही। मामले के बाबत एडीओ पंचायत हारून हसन ने बताया कि जिन पंचायतों के सामुदायिक शौचालयो में तालाबंदी रहती है उनकी जांचकर कार्यवाही की जाएगी।
सामुदायिक शौचालयों में तालाबंदी से ग्रामीण परेशान
