बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जालौन में विश्व हिन्दू परिषद का प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जालौन में विश्व हिन्दू परिषद का प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जालौन में विश्व हिन्दू परिषद का प्रदर्शन बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसी क्रम में मंगलवार को जालौन में VHP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर उनकी धार्मिक आस्थाओं, जान-माल और महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। VHP कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की।
विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार जल्द नहीं रोके गए तो संगठन देशव्यापी आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगा। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होकर पीड़ितों की आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।