दीवाली कप के फाइनल में विश्वास इलेवन बनी विजेता
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर – दीवाली के उपलक्ष्य में देवीगंज गिरजा ग्राउंड में हो रहे दिवाली कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच में नंदनी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी नंदनी इलेवन ने 12 ओवर में 133 बनाई जिसमे सर्वाधिक गुड्ड ने 28 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए विश्वास इलेवन में 11 ओवर में जीत हासिल कर लिया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने तन्नू मिश्रा जिन्होंने 30 गेंद में 63 की पारी खेली इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ व बेस्ट बैट्समैन बने आशू , बेस्ट बॉलर शशांक दुबे ,बेस्ट फ़ील्डर आशीष मैक्सवेल रहे , विजेता टीम को ट्राफी पूर्व सभासद अनिल बाबा ने दिया।
मुख्य आयोजक निर्भय सिंह व मोहित मिश्रा मौजूद रहे
व सागर गुप्ता, सुमित सेंगर, विश्वास रस्तोगी आकाश सोनी, प्रवीण शुक्ला, हरिओम गुप्ता, राहुल मिश्रा मौजूद रहे

