जिला महिला चिकित्सालय, वन स्टाप सेंटर, आश्रम पद्धति विद्यालय का किया दौरा

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया जनपद भ्रमण
– जिला महिला चिकित्सालय, वन स्टाप सेंटर, आश्रम पद्धति विद्यालय का किया दौरा
– पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में की महिला जनसुनवाई
फोटो परिचय- महिला जनसुनवाई करतीं राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय, वन स्टाप सेन्टर, आश्रम पद्वति विद्यालय ख़ासमऊ का निरीक्षण किया। जिला महिला चिकित्सालय में मेडिकोलीगल सेन्टर, पीकू वार्ड एवं जच्चा बच्चा केन्द्र, अल्ट्रासाउंड कक्ष, नेत्र चिकित्सालय, दंत कक्ष का निरीक्षण किया। दंत शल्य चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं थे और न ही साफ सफाई पाई गई। सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाय और समय से चिकित्सक अपने कक्ष में बैठे ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
तत्पश्चात आश्रम पद्वति विद्यालय खासमऊ का निरीक्षण किया। विद्यालय में गंदगी पाई गई। खिड़कियों के शीशे टूटे पाए गए। प्रकाश व्यवस्था समुचित नहीं पाई गई। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों को पढ़ने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। तत्पश्चात सदस्य ने थाना थरियांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला संबंधी प्रकरण में संवेदनशीलता बरतने का निर्देश थाना प्रभारी को दिए। सदस्य ने ब्लॉक समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम जमालपुर मवईया का निरीक्षण किया और वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सदस्य के ओएसडी अरविन्द सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, सीएमएस, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी धीरेन्द्र अवस्थी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *