नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घोष पुलिस को सफलता
नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घोष पुलिस को सफलता
नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में वांछित अभियुक्त। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। शनिवार को सुल्तानपुर घोष पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के धनकामई गांव निवासी सुधांशु पुत्र दिनेश पाल 20 वर्ष के विरूद्ध पीड़िता ने दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद से अभियुक्त वांछित चल रहा था। पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। जिसको पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर अभियुक्त को थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में भेज दिया गया हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक ईश्वरचंद, हेड कांस्टेबल अमृतलाल शामिल रहे।