थाना थरियांव की शातिर सूझ बूझ से 48 घंटे में गिरफ्तार वांछित

 थाना थरियांव की शातिर सूझ बूझ से 48 घंटे में गिरफ्तार वांछित

रईस अहमद अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर

अज़रा न्यूज़ फतेहपुर- थाना थरियांव पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में 1 वांछित अभियुक्त को 48 घन्टे में किया गया गिरफ्तार। जिसकी जनता के बीच रही सराहना।
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.11.2024 को थाना थरियांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 256/24 धारा 65(1)/ बीएनएस, ¾ पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)5 एससी एसटी एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त राजेश सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी आशिकपुर औरइया मजरे अचिंतपुर पिटाई थाना थऱियांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 54 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
बताते चले कि गिरफ्तार किये गए वांछित राजेश सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी आशिकपुर औरइया मजरे अचिंतपुर पिटाई थाना थऱियांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 54 वर्ष को थाना अध्यक्ष अरविन्द राय की सूझबूझ वाले नेतृत्व से गिरफ्तारी की जा सकी


थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय थाना थरियांव जनपद फतेहपुर के साथ उ0नि0 ज्ञानचन्द्र सरोज हे0का0 शिवदत्त पाण्डेय के साथ 48 घन्टे के अंदर गिरफ्तारी संभव की जा सकी जिसके के चलते जनता के बीच खासी सरहाना रही – अज़रा न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *