संगरूर: पंजाब के जल संसाधन मंत्री एडवोकेट बरिंदर कुमार गोयल ने आज विधान सभा क्षेत्र लहरा में 11.04 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 5 नए पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि झम्बोवाली चौ पर 1 और लहरागागा मुख्य नाले पर 4 नए पुल बनाने का काम आज से शुरू कर दिया गया है और इन पुलों के बनने से इन नालों के आसपास रहने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों से यहां के लोगों को उपयुक्त पुलों के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा थ। कैबिनेट मंत्री ने शिलान्यास करते हुए कहा कि गांव बादलगढ़ से नवां गांव रोड पर झम्बोवाली चौ पर 3.30 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनाया जा रहा है, जो 18 फीट चौड़ा होगा। उन्होंने कहा कि लाहिल कलां से जवाहरवाला तथा मुनक से लेहरा सड़क (लाहिल कलां से लाहिल खुर्द पक्की सड़क पर) पर पहले निर्मित पुल संकरे तथा निचले हैं, जिसके कारण बरसात के मौसम में पानी रुक जाता है तथा पानी खेतों में बह जाता है तथा इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सीधे तौर पर क्रमश: 3.15 करोड़ रुपये तथा 1.90 करोड़ रुपये की लागत से नये पुलों का निर्माण किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने गांव लाहिल कलां से खेतों तक 1.33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करते हुए कहा कि लोगों का कच्चे रास्ते से गुजरना जोखिम भरा है और लोगों की बड़ी जरूरत को देखते हुए यहां पुल बनाया जा रहा है। उन्होंने बखौरा से बल्लारन रोड पर 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का भी शिलान्यास किया और कहा कि पुल को तीन महीने के अंदर पूरा करने का दिशानिर्देश जारी किया गया है।
जल संसाधन मंत्री ने किया 5 पुलों का शिलान्यास, तीन माह में होंगे तैयार
